हम खुश हुए – Hum Khush Huye (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Sarika Kapoor, Mohd. Aziz, Ek Rishtaa)

हम खुश हुए – Hum Khush Huye (Kumar Sanu, Alka Yagnik, Sarika Kapoor, Mohd. Aziz, Ek Rishtaa)
 
Movie/Album: एक रिश्ता (2001)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
By: कुमार सानू, अल्का याग्निक, सारिका कपूर, मो. अज़ीज़

आपके आने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी अपने घर को देखें हम
आपके आने से…
हम खुश हुए, हम खुश हुए, हम खुश हुए
हम खुश हुए, हम खुश हुए, हम खुश हुए

कितनी सूनी-सूनी थी वो मेरी रातें
कितने सूने-सूने थे दिन
कैसे मैं बताऊँ कैसे हैं गुज़ारे
मैंने वो जुदाई के दिन
तेरे लौट आने से, घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी…

तूने जो बुलाया, मैं तो चली आई
खोयी ज़िन्दगी मिल गई
ऐसा लगता है, साथी तुझे पा के
मुझको हर ख़ुशी मिल गई
फ़ासले मिटाने से, घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी…

आँखों में ख़ुशी के आँसू भर आये
रोके न रुके बह गए
बोलूँ मैं क्या बोलूँ कहना जो मुझे था
आँसू मेरे वो कह गए
देखो मुस्कुराने से, घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी…

Leave a Comment