Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
गाना: इलीगल वेपन
फिल्म: स्ट्रीट डांसर 3डी,
गायक: गर्री संधू, जस्मीन संडलॉस,
गीतकार: प्रिया सरिया,
संगीतकार: तनिष्क बागची,
Main Song Details :
गाना: इलीगल वेपन,
गायक: गर्री संधू, जस्मीन संडलॉस,
गीतकार: गर्री संधू,
संगीतकार: इंटेंस,
Illegal Weapon 2.0 Lyrics in Hindi
आँख सुरमे से भरके तैयार की
खींच-खींच के निशाने हूँ मैं मारतीआँख सुरमे से भरके तैयार की
खींच-खींच के निशाने हूँ मैं मारती
खुद ज्यादा तू उम्मीद मत रख सोनेया
ज्यादा तू उम्मीद मत रख सोनेया
तेरा लेवल नहीं मेरे यार वर्गा
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा ए तीखी तलवार वर्गा
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा ए तीखी तलवार वर्गा
मेरी गलबात एंड जट्टी लिट हानिया
मैं जावा 2 टाइम जीम पूरी फिट हानिया
ओ जिद्रों वि लांघ मेरे होण चाचे
मेरी नेचुरल ब्यूटी करे हिट हानिया
try न मुझपे तू मार सोह्नेया
try ना मुझपे तू मार सोनेया
तू ज़रा सी भी नहीं मेरे यार वर्गा
मुंडेया नु सूली तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
मुंडेया नु सूली तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
मन्ने छोरी लागे तू अंगार सी
खींच-खींच के निशाने तभी मार सी
मन्ने छोरी लागे तू अंगार सी
खींच-खींच के निशाने तभी मार सी
आजा मेरे नाल इक वार नाच सोनिये
मेरे नाल इक वार नच सोहनीये
तैनू फील करावा मैं स्टार वर्गा
गबरू दे सीने विच ठा वाजदा
नि तेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
गबरू दे सीने विच ठा वाजदा
नि तेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा
मुंडेया नु सूली उत्ते तंगी रखदा वे
मेरा नखरा इह तीखी तलवार वर्गा