Ishq Tanha Lyrics in Hindi – Siddharth Bhavsar-इश्क़ तनहा रह गया
Song DETAILS :
Song Title: Ishq Tanha
Singer: Siddharth Bhavsar
Music: Ishan Das & Siddharth Bhavsar
Lyrics: Siddharth Amit Bhavsar
FULL LYRICS :
मेरी बातों में छिपी थी तेरी खामोशियाँ
बीती रातों में बसी थी मेरी तनहियाँ
तू ग़लत और मैं सही में
हो गये ऐसे जुड़ा हम
क्या से क्या हो गया
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकी नज़दीकियाँ
वो फासला कह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकी नज़दीकियाँ
वो फासला कह गया
नाज़ था जिस पर ह्यूम वो
इश्क़ अब ना रहा
ढूनडते हम दर बदर उसको हाए
हो ना गुज़रना उस गली से
दर्द रहता जहाँ
कोई रोक ना ले बेवजह तुमको हाए
मेरे हिस्से में खलिश है
तेरे हिस्से घाम बचा है
इश्क़ को क्या मिला
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकी नज़दीकियाँ
वो फासला कह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
इश्क़ तन्हा रह गया
जो ना कह सकी नज़दीकियाँ
वो फासला कह गया