Jaag rahi Hindi Lyrics – Fariha Pervez, Ali Noor-जाग रही मैं तो पिया के जगाए
DETAILS :
Song Title: Jaag rahi
Singer Fariha Pervez, Ali Noor
Lyrics by Zahid Abbas, Asim Raza
Music Mujahid Hussain, Rohail Hyatt
Music Label Coke Studio
FULL LYRICS :
जाग रही मैं तो पिया के जगाए
जाग रही मैं तो पिया के जगाए
इन नैनन में नींद कहाँ रे
इन नैनन में नींद कहाँ
जिन में पिया समाए
जाग रही मैं तो पिया के जगाए
जाग रही मैं तो पिया के जगाए
काहे गयो परदेस पिया
ले गयो मोरा साथ जिया
काहे गयो परदेस पिया
ले गयो मोरा साथ जिया
मोहे कठिन है रैन बिताना
मोहे कठिन है रैन बिताना
जाग रही मैं तो पिया के जगाए
जाग रही मैं तो पिया के जगाए
राह ताक़त दिन
राह ताक़त दिन डूब गया
डूब गया
राह ताक़त दिन ḍऊब गया
लाए ना पांच्ची तोरा पता
देख पिया मोहे भूल ना जाना
देख पिया मोहे भूल ना जाना
जाग रही मैं तो पिया के जगाए
जाग रही मैं तो पिया के जगाए
ले गये कक़ची नींद उठा के
लौट सका तो मैं अवँगा वापस
सहता हूँ मैं भी जुदाई तेरी
तुझ तक बस मेरी कूक ना जाए
जाग रही है तू मेरे जगाए
ह्म जाग रही है तू मेरे जगाए
इन नैनन में, इन नैनन में
इन नैनन में नींद कहाँ
जाग रही मैं तो, मैं तो पिया के जगाए