Jo ek pal tumko na dekhein Toh mar jaayein hum- Papon
DETAILS :
Song Title: Mar Jaayein Hum
Singer: Papon, Shradha Mishra
Lyrics: Irshad Kamil
Music: Sandesh Shandilya
Music Label: Zee Music Company
FULL LYRICS :
जो एक पल तुमको ना देखें
तो मर जाएँ हम
जो एक पल तुमसे दूर जाएँ
तो मर जाएँ हम
तू दरिया तेरे साथ ही भीगे
बह जाएँ हम
जो एक पल तुमको ना देखें
तो मर जाएँ हम
मैं तेरे आगे बिखर गयी हूँ
ले तेरे दिल में उतर गयी हूँ
मैं तेरी बाहों में ढूँढूँ खुदको
यहीं तो थी मैं किधर गयी हूँ
खो गयी है तू मुझमें
आ गयी तू वहाँ
मिल रहे हैं जहाँ पे
ख्वाब से दो जहाँ
जो इक पल तुमको ना देखें
तो मर जाएँ हम
तू कह रहा है, मैं सुन रही हूँ
मैं खुद में तुझको ही बुन रही हूँ
है तेरी पलकों पे फूल महके
मैं जिनको होठों से चुन रही हूँ
होठों पे आज तेरे मैं नामी देख लून
तू कहे तो बुझुँ मैं
तू कहे तो चलूँ
जो एक पल तुमको ना देखें
तो मर जाएँ हम
जो एक पल तुमसे डोर जाएँ
तो मर जाएँ हम
तू दरिया तेरे साथ ही भीगे
तू नादिया तेरे साथ ही भीगे
बह जाएँ हम