Kasam Ki Kasam (K.S.Chithra, Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)
Kasam Ki Kasam (K.S.Chithra, Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)

Kasam Ki Kasam (K.S.Chithra, Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)

कसम की कसम – Kasam Ki Kasam (K.S.Chithra, Shaan, Main Prem Ki Diwani Hoon)
 
Movie/Album: मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: देव कोहली
By: के.एस.चित्रा, शान

कसम की कसम है कसम से
हम को प्यार है सिर्फ तुमसे
अब ये प्यार ना होगा फिर हमसे
कसम की कसम…

लोग कहते हैं पागल, हूँ मैं ये भी ना जानूँ
दिल लुटाया है मैंने, अब किसी की ना मानूँ
चैन दे कर के मैंने, बेचैनियाँ ये ली हैं
नींदें उड़ा के मैंने, तुमसे वफ़ायें की हैं
कसम की कसम है कसम से
जी रहे हैं हम तेरे दम से
अब ये प्यार ना…

कुछ इशारों में तुमने, हमसे जो ये कहा है
अब यकीं आ रहा है, तुमको भी कुछ हुआ है
क्यों तुमको देखते हैं, क्या दिल में सोचते हैं
तूफाँ जो उठ रहा है, हम उसको रोकते हैं
कसम की कसम है कसम से
ये मिलन है सनम का सनम से
अब ये प्यार ना…

कसम की कसम, हाँ कसम, ये कसम
दी कसम, ली कसम, हाँ कसम कसम कसम
कसम की कसम…

Leave a Reply