किसने भीगे हुए – Kisne Bheege Hue (Jagjit Singh, Pankaj Udhas, Visions, Naqoosh)

किसने भीगे हुए – Kisne Bheege Hue (Jagjit Singh, Pankaj Udhas, Visions, Naqoosh)
 
Movie/Album: विज़न्स (1991), नक़ूश (2009)
Music By: जगजीत सिंह, पंकज उदास
Lyrics By: आरज़ू लखनवी
 By: जगजीत सिंह, पंकज उदास

जगजीत सिंह
किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी
झूम के आई घटा, टूट के बरसा पानी

कोई मतवाली घटा थी, के जवानी की उमंग
जी बहा ले गया बरसात का पहला पानी
झूम के आई घटा…

टिक-टिकी बांधे वो फिरते हैं, मैं इस फ़िक्र में हूँ
कहीं खाने लगे चक्कर न ये गहरा पानी
झूम के आई घटा…

बात करने में वो उन आँखों से अमृत टपका
‘आरज़ू’ देखते ही मुँह में भर आया पानी
झूम के आई घटा…

पंकज उदास
किसने भीगे हुए बालों से, ये झटका पानी
झूम कर आई घटा, टूट के बरसा पानी

रो लिया फुट के, सीने में जलन अब क्यूँ हो
आग पिघला के निकाला है ये जलता पानी
किसने भीगे हुए बालों से…

कोई मतवाली घटा थी, के जवानी की उमंग
जी बहा ले गया बरसात का पहला पानी
किसने भीगे हुए बालों से…

ये पसीना वही आँसू हैं, जो पी जाते थे तुम
‘आरज़ू’ लो, वो खुला भेद, वो फूटा पानी
किसने भीगे हुए बालों से…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version