Let’s Crack It Hindi Lyrics- Naezy-लेट्स क्रैक इट
DETAILS :
Song Title: Let’s Crack It
Singer: Naezy
Lyrics: McCann Erickson, Puneet, Phulkit
Music: Dub Sharma
Music Label: Sony Music India
FULL LYRICS :
चल उठ जा.. लेट्स क्रैक इट
जोर दे लगा.. जा लेट्स क्रैक
भीड़ को छोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
रास्ते मोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
चल उठ जा.. लेट्स क्रैक इट
जोर दे लगा.. जा लेट्स क्रैक
भीड़ को छोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
रास्ते मोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
साधारण सी है ये बात
परीक्षा करनी है पास
रोक के रखना अपनी सांस
सबकी एक ही आस एक ही आस
पी जा सारे मात्रा और रटले सारे फोर्मुले
जब तक पार लगे ना नैया
तब तक रेस्ट ना तू ले
तो इस बार तू आन दे
छ फूट अन्दर गाड़ दे
आसमां को फाड़ दे
जा जोर से दहाड़ दे
अन्दर की आवाज़ सुन
जो तेरे भीतर आई है
जोर लगा तू, जोर लग, लेट्स क्रैक इट
लड़ ज़रा कुछ कर दिखा, लेट्स क्रैक इट
लड़ ज़रा कुछ कर दिखा, लेट्स क्रैक इट
जोर लगा तू, जोर लग, लड़ ज़रा कुछ कर दिखा
दुकाने है बड़ी इनकी भोकते बड़ा भारी है
फीका है पकवान इनका शिक्षा के व्यापारी है
एक नंबर तेरा काम फीस यहाँ बहोत ज्यादा है
तू बाकियों से पीछे तू देख कितना इजी है
उसके बाप का सिक्का चलता है
तेरा बाप कमाता सिक्का है
मत सुन इनकी ये धुन इनकी
तू बढ़ता जा बस करता जा
क्रैक करते जा, क्रैक करते जा
जोर लगा तू जोर लगा
लड़ ज़रा कुछ कर दिखा
चल उठ जा.. लेट्स क्रैक इट
जोर दे लगा.. जा लेट्स क्रैक
भीड़ को छोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
रास्ते मोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
बेटा सिस्टम में झोल
तेरे हाथ में इसबगोल
तू है भटका हुआ भूगोल
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
लेट्स क्रैक इट
देगी तुझको बस ये दुनिया
खूब निराशा, खूब हताशा
मत सुन इनकी ये धुन इनकी
तू बढ़ता जा बस करता जा
क्रैक करते जा, क्रैक करते जा
जोर लगा तू जोर लगा, लेट्स क्रैक इट
कुछ कर ज़रा कुछ कर दिखा, लेट्स क्रैक इट
किस्मत तेरी मेहनत बनके मौका बेटा लाई है
क्रैक करते जा, क्रैक करते जा
चैलेंज ऐसा है जिसने ट्राफी भी उठाई है
क्रैक करते जा, क्रैक करते जा
अन्दर की आवाज़ सुन जो तेरे भीतर आई है
क्रैक करते जा, क्रैक करते जा
क्रैक क्रैक करते जा क्रैक क्रैक करते जा
क्रैक क्रैक करते जा क्रैक क्रैक
लेट्स क्रैक इट
चल उठ जा.. लेट्स क्रैक इट
जोर दे लगा.. जा लेट्स क्रैक
भीड़ को छोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
रास्ते मोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
चल उठ जा.. लेट्स क्रैक इट
जोर दे लगा.. जा लेट्स क्रैक
भीड़ को छोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
रास्ते मोड़ दे.. लेट्स क्रैक इट
कुछ दिखा कुछ क्यूंकि तेरे हाथ में है
करने का अभी मौका तेरे पास में है
करते जा, लड़ते जा. हिम्मत नहीं हार
सबको कर के दिखा क्या
तेरा भाई तेरा दोस्त तुझसे बोल रहा
लड़ के दिखा..