Little Little Hindi Lyrics – Harrdy Sandhu-लिटिल लिटिल -movie Yamla Pagla Deewana Phir Se, sung by Hardy Sandhu-D Soldierz, Dharmendra, Sunny Deol, Bobby Deol, Kriti Kharbanda, Asrani, Satish Kaushik, Binnu Dhillon
DETAILS :
Song Title: Little Little Lyrics
Movie: Yamla Pagla Deewana Phir Se
Singer: Harrdy Sandhu
Music: D Soldierz
Lyrics: D Soldierz
Music Label: Saregama
FULL LYRICS :
कल से है बंध
आज मुझे पीने दो
मरने से पहले
थोडा बहोत्त तो जीने दो
ला मित्तर ग्लास फाड़ा दे
थोड़ा चिकन टिक्का ला दे
यारां दा शोंक बड़ा नहीं
बस लिटिल लिटिल पा दे
अभी कल के हैंगओवर से तो
हम निकले भी नहीं थे
यारों ने पेग बना दिया
but कैसे इसको पीते
पर सबको पीता देख के
मेरा मन तो थोड़ा डोला
फिर दोस्त मेरा बोला
ओ भाई लिटिल लिटिल करले
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिटिल लिटिल करले
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिटिल लिटिल करले
सब ग्लिटर ग्लिटर हो गया
भाई लिटिल लिटिल करले
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिटिल लिटिल करले
हो रहा ऐ यहाँ, ड्रामा ड्रामा
हो रहा ऐ यहाँ, ड्रामा ड्रामा
हो रहा ऐ यहाँ, ड्रामा ड्रामा
हो रहा ऐ यहाँ, ड्रामा ड्रामा
इब तेरा पिएगा dj का फ्लोर हिलेगा
एक नंबर ले चूका है भाई तेरा और भी लेगा
ओ मेरी ला परी आजा मेरे पास तू आजा
सोडा डाल के बच्चे पीते
जाट नु आजा नीट पिला जा
अभी कल के हैंगओवर से तो
हम निकले भी नहीं थे
यारों ने पेग बना दिया
but कैसे इसको पीते
पर सबको पीता देख के
मेरा मन तो थोड़ा डोला
फिर दोस्त मेरा बोला
भाई लिटिल लिटिल करले
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिटिल लिटिल करले
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिटिल लिटिल करले
सब ग्लिटर ग्लिटर हो गया
भाई लिटिल लिटिल करले
मैं लीटर लीटर पी गया
भाई लिटिल लिटिल करले
