Main Hoon Tera Hindi Lyrics – Piyush Shankar-मैं हूँ तेरा
DETAILS :
Song Title: Main Hoon Tera
Lyrics by: Kumaar
Singer: Piyush Shankar, Pranay Bahuguna
Composer: Piyush Shankar
FULL LYRICS :
मैं हूँ तेरा तू है मेरा
फ़ैसला यह फलक पे हुआ है
जीते जी ना कोई दूरी
मरके भी अब कहाँ फासला है
किस्मत में लिखा जिस्म भी है तेरा
रूह से भी तेरा हो गया
तू राज के रुला दे वे
या राज के हंसा दे वे
मुझ पे है अब तेरी मर्ज़ियाँ
तू राज के दुआ दे वे
या राज के सज़ा दे वे
सुन ले तू अब मेरी अर्ज़ियाँ
अपना कहे तू मुझको
तुझको हाक्क दिया है
खुद को तेरे नाम मैने
लिख के रख दिया है
हो तेरी धड़कानों तक मेरे
दिल के रास्ते हैं
एक हो या लाखों लम्हे
तेरे वास्ते हैं
रात हो या हो दिन
मैं नही तेरे बिन
तू ही तू साथ है हर जगह
तू राज के रुला दे वे
या राज के हंसा दे वे
मुझ पे है अब तेरी मर्ज़ियाँ
तू राज के दुआ दे वे
या राज के सज़ा दे वे
सुन ले तू अब मेरी अर्ज़ियाँ