माशा अल्लाह – Masha Allah (Kunal Ganjawala, Shreya Ghoshal, Saawariya)  

माशा अल्लाह – Masha Allah (Kunal Ganjawala, Shreya Ghoshal, Saawariya)
 
Movie/Album: साँवरिया (2007)
Music By: मोंटी शर्मा
Lyrics By: समीर
By: कुणाल गांजावाला, श्रेया घोषाल

अल्लाह, अल्लाह

गुमसुम चाँदनी हो
नाज़नी हो या कोई हूर हो
दिलनशीं हो, दिलकशीं हो
या जन्नत का नूर हो
माशा अल्लाह माशा अल्लाह
माशा अल्लाह
गुमसुम चाँदनी हो…

तुम सबा हो, या घटा हो
कहकशाँ हो, साहिबा हो
सुबह की पहली, किरण के जैसी
बेबाक अल्हड़, पवन के जैसी
खुशबुएँ तुम लुटाती हो
मस्ती में चूर-चूर
माशा अल्लाह…

हो..
तुम हया हो, तुम रिदा हो
तुम वफ़ा हो, तुम नशा हो
खामोश नज़रें, सदाओं जैसी
तुम्हारे बातें, दुआओं जैसी
हर नफ़स में तुम समाई हो
फिर भी हो इतनी दूर
माशा अल्लाह…

 

Leave a Comment