मोहब्बत दिल का सुकून – Mohabbat Dil Ka Sukoon (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Udit Narayan, Dil Hai Tumhaara)

मोहब्बत दिल का सुकून – Mohabbat Dil Ka Sukoon (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Udit Narayan, Dil Hai Tumhaara)
 
Movie/Album: दिल है तुम्हारा (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
By: अल्का याग्निक, कुमार सानू, उदित नारायण

मोहब्बत, दिल का सुकून है ऐतबार
मोहब्बत, दिल की तड़प है ये इंतज़ार
देखा है आज हमने सनम
आपकी आँखों में प्यार
मोहब्बत, दिल का सुकून…

इश्क़ है चाहत का नशा, तुझको नहीं है पता
जिसने किया वो जाने है, कैसा है इसका मज़ा
इसमें मिलन की है बेख़ुदी, इसमें जुदाई भी है
इसमें वफाओं का रंग है, बेवफाई भी है
प्यार में जीते-मरते हैं, हम आशिक़ दीवाने
मोहब्बत, दिल की अदा है ये इख़्तियार
मोहब्बत, दिल की तड़प…

इसमें हकीक़त है छुपी, इसमें कहानी भी है
इसके लबों पे हँसी है तो, आँखों में पानी भी है
इसमें तो है बेचैनियाँ, इसमें क़रार भी है
जीत है जो इस खेल में, इसमें तो हार भी है
इसमें जल के मरते हैं, उल्फ़त के परवाने
मोहब्बत, करती है दिल को बेक़रार
मोहब्बत, दिल की तड़प…

Leave a Comment