ओ साहेबा – O Saheba (Kavita Krishnamurthy, Sonu Nigam, Dil Hai Tumhaara)

ओ साहेबा – O Saheba (Kavita Krishnamurthy, Sonu Nigam, Dil Hai Tumhaara)
 
Movie/Album: दिल है तुम्हारा (2002)
Music By: नदीम-श्रवण
Lyrics By: समीर
 By: कविता कृष्णामूर्ति, सोनू निगम

ओ साहेबा, ओ साहेबा
ओ साहेबा, ओ साहेबा
मिलेंगे तुमसे तो बताएँगे
के कितना प्यार है हमें
ओ साहेबा…

कैसे कटी रातें, कैसे कटे वो दिन
कैसे जीये तनहा, कैसे रहे तेरे बिन
चारों तरफ फैली, दर्द की तन्हाई
शाम-ओ-सहर हमको, याद तेरी आई
ओ साहेबा…

अपनी निगाहों में, तुमको बसा लेंगे
दिल की धड़कन में, तुमको छुपा लेंगे
हमपे जो गुज़री है, तुमको बताएँगे
चीर के दिल अपना, तुमको दिखायेंगे
ओ साहेबा…

Leave a Comment