ओ सोनिये दिल जानिये – O Soniye Dil Jaaniye (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Kumar Sanu, Kya Kehna)

ओ सोनिये दिल जानिये – O Soniye Dil Jaaniye (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Kumar Sanu, Kya Kehna)
 
Movie/Album: क्या कहना (2000)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
 By: अल्का याग्निक, सोनू निगम, कुमार सानू

ओ सोणीये, ओ दिल जानिये
इसे खेल ना समझो सनम जी
मैंने तुम्हें प्यार किया
तुम जैसी भी हो जो भी हो सनम जी
मैंने तुम्हें प्यार किया
ओ प्रिया, ओ प्रिया

मैंने जिस दिन से थमा तेरा दामन सुहाना
छोड़ा सारा ज़माना मेरे साजना
मैंने चाहा बहुत तुझे इतना ना चाहूँ
पर दिल ही ना माना मेरे साजना
ओ सोणीये…

मैं भी जानेजाना, था कैसा अनजाना
तुझे ना पहचाना, तेरा दीवाना
दिल मेरा हाय, सुनाये चला जाये
तेरा ही अफ़साना, तेरा दीवाना
तू आजा तू आजा, कहीं और ना जा
के जीना है तेरे साथ पिया
ओ सोणीये…

तू है ऐसी प्यारी, के तेरी इन्तेज़ारी
लगे है मुझे भारी, मेरी महबूबा
हाँ अब तो है जाना, तुम्हीं से दोस्ताना
तुम्हीं से मेरी यारी, मेरी महबूबा
तू ही मेरा अपना, तू ही मेरा सपना
तुझे मैंने कितना याद किया
ओ सोणीये…

Leave a Comment