पहली नज़र मिली – Pehli Nazar Mili (Udit Narayan, Alka Yagnik, Tera Mera Saath Rahe)  
पहली नज़र मिली – Pehli Nazar Mili (Udit Narayan, Alka Yagnik, Tera Mera Saath Rahe)  

पहली नज़र मिली – Pehli Nazar Mili (Udit Narayan, Alka Yagnik, Tera Mera Saath Rahe)  

पहली नज़र मिली – Pehli Nazar Mili (Udit Narayan, Alka Yagnik, Tera Mera Saath Rahe)
 
Movie/Album: तेरा मेरा साथ रहे (2001)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: समीर
 By: उदित नारायण, अल्का याग्निक

पहली नज़र मिली तुमसे
तो थोड़ा सा घबरा से गए हम
दूसरी नज़र मिली तुमसे
तो थोड़ा सा शरमा से गए हम
हो तीसरी नज़र मिली हमसे तो
चल गया रे वो जादू, हो गयी मैं बेकाबू
मिल गया रे हमदम
प्यार हो गया है मुझे क्या, प्यार हो गया क्या
पहली नज़र मिली…

ना तो कोई तलाश थी, ना तो कोई ख़याल था
ना तो कोई जवाब था, ना ही कोई सवाल था
सच कह रहा है दिल मेरा, पहले ना ऐसा हाल था
हाय मुझे ही ख़बर नहीं मुझको
ना जाने कब कैसे, चोरी से
छुप-छुपके छेड़ गया मौसम
प्यार हो गया है…

थोड़ा-थोड़ा ख़ुमार है, पतझड़ में भी बहार है
दिन में लगता है रात है, कैसा ये तेरा साथ है
कैसे बताऊँ मैं तुझे, दिल में दिल की बात है
ओ छाई है ये कैसी मदहोशी
होंठों पे सजती हैं, साँसों में बजती हैं
चाहत की सरगम
प्यार हो गया है…

Leave a Reply