Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Phir Na Mile Kabhi Lyrics in Hindi- Malang
Song DETAILS :
Song: Phir Na Mile Kabhi
Movie: Malang
Singer: Ankit Tiwari
Lyrics: Prince Dubey
Music: Ankit Tiwari
Label: T-Series
FULL LYRICS :
अब के गए घर से जो तेरे
फिर ना लौट आऊंगा
तू भी मुझे भूल जाना
मैं भी भूल जाऊंगा
हम्म..
अब के गए घर से जो तेरे
फिर ना लौट आऊंगा
तू भी मुझे भूल जाना
मैं भी भूल जाऊंगा
चलते चलते करता सलाम आखिरी
रब से अब तो मांगू बस दुआ यही
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
फिर ना मिले कभी..
ओ..
फिर ना मिलें..
एहसास ना हुआ के जुदा होने लगे
देखो हस्ते हस्ते हम रोने लगे
क्यों बेवजह मैंने इस इश्क़ को छुआ
पागलपन था मेरा वो जो कुछ भी हुआ
तेरी गली में मुझको जाना नही
तू याद मुझको अब आना रही
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
हम फिर ना मिले कभी
ओ..
फिर ना मिलें..