Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Raghupati Raghav Hindi Lyrics रघुपति राघव राजा राम- Satyagraha
DETAILS :
Song Title: Raghupati Raghav
Movie: Satyagraha
Singers: Rajiv Sudaresan, Shivam Pathak, Shweta Padit
Lyrics: Parsoon Joshi
Music: Salim-Sulaiman
Year: 2013
Star Casts: Amitabh Bachchan, Ajay Devgan, Arjun Rampal, Manoj Bajpai, Kareena Kapoor
FULL LYRICS :
रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीताराम
सत्याग्रह..सत्याग्रह..
रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीताराम
अब तक धीरज माँगा था
प्रभु अब धीरज मत देना
प्रभु अब धीरज मत देना
सहते जायें सहते जायें सहते जायें
ऐसे बल भी मत देना
ऐसे बल भी मत देना
उठ कर करने हैं कुछ काम
रघुपति राघव राजा राम
रघुपति राघव राजा राम
उठ कर करने हैं कुछ काम
रघुपति राघव राजा राम
उठ कर करने हैं कुछ काम
तुम करुना के सागर
तुम पालन करता
पर जो ज़ुल्म है करता
वो कहाँ तुम से डरता
घायल है भोला इंसान
रघुपति राघव राजा राम
रघुपति राघव राजा राम
घायल है भोला इंसान
उठ कर करने हैं कुछ काम
रघुपति राघव राजा राम
Pingback: Krishna ji Bhajan Lyrics All kinds of Bhajans Lyrics collections – bhakti.lyrics-in-hindi.com