ता रा रम पम – Ta Ra Rum Pum (Shaan, Mahalakshmi, Sneha, Shravan, Shreya, Title)

ता रा रम पम – Ta Ra Rum Pum (Shaan, Mahalakshmi, Sneha, Shravan, Shreya, Title)
 
Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
By: शान, महालक्ष्मी अय्यर, स्नेहा सुरेश, श्रवण सुरेश, श्रेया घोषाल

ओके नाउ लिसेन अप
वी’आर गोना टेल यू अ स्टोरी
अ स्टोरी अबाउट ४ गायज़
ता रा मा एंड पा

ता जो गिरे तो, रा दे सहारा
मा पल में समझे, पा का इशारा
ये ता, ये रा, ये मा, ये पा
अगर मिल जाएँ तो
तो ये संगम, तो ये सरगम
सुनाई दे सबको
ता रा रम पम, ता रा रम पम
ता रा रम पम, ता रा रम पम
ता रा रम पम, ता रा रम पम
ता रा रम पम, ता रा रम पम

ता ने एक दिन मुस्कुरा के
ये बताया था रा को
क्या तुम्हें भी, ये पता है
प्यार है मा से पा को
ये ता, ये रा, ये मा, ये पा
अगर मिल जाएँ तो
मोहब्बत ही, मोहब्बत ये
सिखा दें दुनिया को
ता रा रम पम, ता रा रम पम…

ता तो हर पल, ये ही देखे
रा किधर है, कहाँ है
मा भी जाए बस उधर ही
पा जिधर है, जहाँ है
ये ता, ये रा, ये मा, ये पा
अगर मिल जाएँ तो
कहें मिल के, ये सब दिल से
के अब तो जो भी हो
ता रा रम पम, ता रा रम पम…

श्रेया घोषाल

हो अगर कभी कोई ग़म
तो बिल्कुल ना तुम घबराना
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
बस रहे यकीन ये तुमको
खुशियों को तो है आना
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
रात है तो सवेरा भी होगा
है सफ़र तो बसेरा भी होगा
ग़म के आगे मुस्कुरा के
गाएँ हम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम

ज़िन्दगी में कोई भी कमी हो
पलकों पे जो ज़रा भी नमी हो
आँसू न बहाना तुम
दुःख ना उठाना तुम
हार ना जाना दुनिया से
डरना कभी ना तुम
रहना न गुमसुम
हँस के बताना दुनिया से
आयेंगे फिर से दिन खुशियों के
बदलेगा ये मौसम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम…

कोई आँधी जो आये तो आये
दिल में है जो दीया बुझ ना पाए
काली काली रातें हो
चाहे जैसी बातें हो
हमको है चलते रहना
जो भी आये मुश्किल
डरे नहीं कभी दिल
अपना तो है ये कहना
लम्हे भर जो छाई घटा तो
धूप ना हो मद्धम
ता रा रा रा रम, ता रा रम पम…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version