Tattad Tattad Hindi Lyrics- Galiyon Ki Raasleela – Ramleela-तातड तातड तातड..
DETAILS :
Song Title: Tattad Tattad / Raamji Ki Chaal
Movie: Goliyon Ki Raasleela Ram-leela
Singer: Aditya Narayan
Music: Sanjay Leela Bhansali
Lyrics: Siddharth-Garima
Directed By: Sanjay Leela Bhansali
Produced By: Kishore Lulla & Sanjay Leela Bhansali
FULL LYRICS :
तातड तातड तातड..
रामजी की चाल देखो, आँखों की मजाल देखो
करें ये धमाल देखो,
अरे दिल को तुम संभाल देखो
रामजी की चाल देखो, आँखों की मजाल देखो
करें ये धमाल देखो,
अरे दिल को तुम संभाल देखो
अरे चाल देखो ढाल देखो
रगों में उबाल देखो, ओह देखो, ओह देखो
ओह देखो देखो देखो, तातड तातड तातड..
रामजी का प्यार देखो
सीना भी कतार देखो
रामजी का प्यार देखो
सीना भी कतार देखो
बातें तेज़ कतार देखो, तेवर की तलवार देखो
अरे आर देखो, पार देखो
आर देखो, पार देखो, देल से जुड़े तार देखो
अरे बैर से ये बैर करे, प्रेम की ये ढाल देखो
ओह देखो, ओह देखो, ओह देखो देखो देखो
तातड तातड तातड..
रामजी की ताव देखो,
नज़र में अलाव देखो
रामजी की ताव देखो,
नज़र में अलाव देखो
खेलें कैसे दाव देखो, भर दे सारे घाव देखो
अरे हाव देखो, भाव देखो
हाव देखो, भाव देखो, धुप में परछॉव देखो
अरे जो भी सुनेगा झूमे, छेड़े ऐसी ताल देखो
ओह देखो, ओह देखो, ओह देखो देखो देखो
तातड तातड तातड..