Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
तेरे बिन ज़िन्दगी – Tere Bin Zindagi Lyrics in Hindi-Mika Singh
Tere Bin Zindagi Video Song Details:
Song: Tere Bin Zindagi
Singer: Mika Singh
Music: Bhargav Ojapali
Lyrics: Minu Bakshi
Tere Bin Zindagi Lyrics in Hindi
तेरे बिन ज़िंदगी अधूरी
साँसों की डोर नही पूरी
धड़कन भी क्यूँ चलती हैं
जाने क्या है मज़बूरी
सुलगा सुलगा सा यह मॅन
अब हो चला है धुआँ
शोले उठ ते तहे जहाँ
रख के ढेर वहाँ
ढूंड मैं देख ना पऔन
पास हो तुम या है दूरी
हन.. डॅस तो शहरा मैं ढूंडू
मैं ढूंडू तेरे निशान
तेरे निशान, तेरे निशान
तुझको पाने की खातिर
मैं छ्चोड़ दूं दोनो जहाँ
दोनो जहाँ, दोनो जहाँ
मेरी धड़कन के लिए
तेरा है साथ ज़रूरी
सुलगा सुलगा सा यह मॅन
अब हो चला है धुआँ
शोले उठ ते तहे जहाँ
रख के ढेर वहाँ
ढूंड मैं देख ना पऔन
पास हो तुम या है दूरी
हो कितना दिलकश मौसम था
जब तुझे खोया ना तहा
रोज़ सूरज उगता तहा
चाँद भी सोया ना था
कितना दिलकश मौसम था
जब तुझे खोया ना तहा
रोज़ सूरज उगता तहा
चाँद भी सोया ना था
मेरी रातें तही रोशन
मेरे दिन तहे रे सिंदूरी
डॅस तो शहरा मैं ढूंडू
मैं ढूंडू तेरे निशान
तेरे निशान, तेरे निशान
तुझको पाने की खातिर
मैं छ्चोड़ दूं दोनो जहाँ
दोनो जहाँ, दोनो जहाँ
मेरी धड़कन के लिए
तेरा है साथ ज़रूरी
सुलगा सुलगा सा यह मॅन
अब हो चला है धुआँ
शोले उठ ते तहे जहाँ
रख के ढेर वहाँ
ढूंड मैं देख ना पऔन
पास हो तुम या है दूरी