तेरे साथ Tere Sath Lyrics – Wishlist
DETAILS :
Song : Tere Sath
Movie : Wishlist
Singers : Rahul Netra Negi, Ashwini V
Lyrics by: Mayank & Raja
Musicians : Mayank, Raja
FULL LYRICS :
तेरे साथ तेरे साथ
तेरे साथ ह्म ह्म
तेरे साथ दिल मेरा
मैं रहूं रु-बा-रु
खामोशियाँ करें
खुद में ही गुफ्तगू
क़ैद कर ले मुठियों में
जुगनुवन को मैं और तू
आजा बन ले उंगलियों में
सारे यह पल मीयन और तू
तेरे साथ तेरे साथ
तेरे साथ ह्म ह्म
साथ चलना था पर
ज़िंदगी ना थी खबर कुच्छ खबर
हाथ थाम ले जो तू
हंस के कटे यह सफ़र हन सफ़र
आँखों के आशियाँ में
मुझको च्चिपा ले
यादों की खामोशी में
मुझको पनाह दे
क़ैद कर ले मुठियों में
जुगनुवन को मैं और तू
आजा बन ले उंगलियों में
सारे यह पल मीयन और तू
तेरे साथ तेरे साथ
तेरे साथ ह्म ह्म
तेरी हँसी महफूज़ रहे
हर पहर हर पहर
इसके लिए पी लून मैं
कोई ज़हर हर ज़हर
मिल जाए इक दिन मुझको
रब्ब से माँगूँ
देदे वो कुच्छ पल हुमको
जी लें ज़रा हम
क़ैद कर ले मुठियों में
जुगनुवन को मैं और तू
आजा बन ले उंगलियों में
सारे यह पल मीयन और तू
तेरे साथ तेरे साथ
तेरे साथ ह्म ह्म