Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Title: Teri Aankhon Mein
Lyrics: Kumaar,
Music: Manan Bhardwaj,
Starring: Divya Khosla Kumar,
Music Label: T-Series,
Teri Aankhon Mein Lyrics in Hindi
ओ हो..
ओ हो..
हाँ कर दे ना छोटी मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
कर दे ना छोटी मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
तू जो है नाराज मेरी साँसें ना चले
मान जा तू जीना ये आसान कर दे
तू खोल मेरे दिल को और ले ले तलाशी
कोई भी मिलेगा न तेरे सिवा
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
ओ हो..
ओ हो..
ना ना ना…
भरके रखती हूँ जेबें मैं दिल के अपने
बोल कितना तू मांगे उधार
जिन्ना पर चाहे दूंगी
तू मांगे तो सही
बोल कितना तू मांगेगा प्यार
बैठा है गुस्सा तेरी नाख पे ऐसे
धोखा दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे
मर के भी छोडूं ना तू मानेगा कैसे
निकाल ना जुबान से ऐसे मरने की बात
प्यार ऐसा करूँगा की तू देगी शाबाशी
मिसाल मैं दूँगा अपने प्यार की तरह
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
इश्क तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
इश्क तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
तू बोल ना मुझे कुछ और मैं सुनती रहूँ
ऐसे प्यार करते करते दुनिया को छोड़ दूँ
ओ तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या