Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Teri Arzoo Mein Lyrics in Hindi – Shikara ,Papon
DETAILS :
Song Title: Teri Arzoo Mein
Movie: Shikara
Singer: Papon & Kaushiki Chakraborty
Lyrics/writer: Irshad Kamil
Music: Sandesh Shandilya
Music Label: Zee Music Company
FULL LYRICS :
आ आ
तेरी आर्जुओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
तेरी आर्जुओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
जमुना किनारे ताज हो
मेरी बाहों में हो तू
जमुना किनारे ताज हो
मेरी बाहों में हो तू
तेरी आर्जुओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
आ आ
तू ना बोले मैं ना बोलूं
फिर भी हो वो गुफ़्तगू
तू ना बोले मैं ना बोलूं
फिर भी हो वो गुफ़्तगू
जो सिर्फ़ अंदाज़ की
एहसास की मोहताज है
नज़र नीची कर के
तू पूछे ख़ामोशी से मेरी
सामने तू हो मेरे कोई ख़्वाब है
या ताज है
आँखों में हो हैरानियाँ
लब पे ठहरी ठहरी बात हो
आँखों में हो हैरानियाँ
लब पे ठहरी ठहरी बात हो
वो बात जिस से मेरी
ये ज़िंदगी आबाद है
तेरा अक्स ही है
जो फैला हुआ है ताज पे
रोशनी तुमसे ही है
ये जो चाँद है
क्या चाँद है
तेरी आर्जुओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू
तेरी आर्जुओं में
कभी एक ताज की थी आरज़ू