तुमने दिल की बात कह दी – Tumne Dil Ki Baat Keh Di (Jagjit Singh, Saher)  
तुमने दिल की बात कह दी – Tumne Dil Ki Baat Keh Di (Jagjit Singh, Saher)  

तुमने दिल की बात कह दी – Tumne Dil Ki Baat Keh Di (Jagjit Singh, Saher)  

तुमने दिल की बात कह दी – Tumne Dil Ki Baat Keh Di (Jagjit Singh, Saher)
 
Movie/Album: सहर (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: इक़बाल अज़ीम
By: जगजीत सिंह

तुमने दिल की बात कह दी
आज ये अच्छा हुआ
हम तुम्हें अपना समझते थे
बड़ा धोखा हुआ
तुमने दिल की बात…

जब भी हमने कुछ कहा
उसका असर उल्टा हुआ
आप शायद भूलते हैं
बारहा ऐसा हुआ
तुमने दिल की बात…

आपकी आँखों में ये
आँसू कहाँ से आ गए
हम तो दिवाने हैं लेकिन
आपको ये क्या हुआ
तुमने दिल की बात…

अब किसी से क्या कहें
इक़बाल अपनी दास्ताँ
बस ख़ुदा का शुक्र है
जो भी हुआ अच्छा हुआ
तुमने दिल की बात…

Leave a Reply