Uss Gali Lyrics – Oye Kunaal
Details :
Song Title:Uss Gali
Lyrics by: Rishabh Puri
Singer: Oye Kunaal
Composer: Oye Kunaal
Full Lyrics :
आसमान वी रो देता है
मेरा हाल देख के
मेरा हाल देख के
जीते थे जिसके लिए
वो मेरा ना हुआ
उस गली मेरा दुबारा
जाना ना हुआ
उस गली मेरा दुबारा
जाना ना हुआ
शीशा टूटे आवाज़ आए
जो टूटा दिल कुच्छ सुना ही ना
अंपों ने छोड़ा इश्स कदर के
अपना फिर कोई लगा ही ना
शीशा टूटे आवाज़ आए
जो टूटा दिल कुच्छ सुना ही ना
अंपों ने छोड़ा इश्स कदर के
अपना फिर कोई लगा ही ना
वो कहते थे हम उनके हैं क्यूँ
वो मेरा ना हुआ
उस गली मेरा दुबारा
जाना ना हुआ
उस गली मेरा दुबारा
जाना ना हुआ
तू है अब किसी और की
मेरा तुझमें कुच्छ ना रहा
मेरे प्यार में क्या कमी थी
क्यूँ मुकम्मल ना हुआ
तू है अब किसी और की
मेरा तुझमें कुच्छ ना रहा
मेरे प्यार में क्या कमी थी
क्यूँ मुकम्मल ना हुआ
मरने को मेरा दिल करे क्यूँ
वो मेरा ना हुआ
उस गली मेरा दुबारा
जाना ना हुआ
उस गली मेरा दुबारा
जाना ना हुआ