Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Veham Lyrics – Armaan Malik
Details :
Song Title: Veham
Lyrics by: Rashmi Virag
Singer: Armaan Malik
Composer: Manan Bhardwaj
Full Lyrics :
और किसी को दिल में बसाना
हुंसे कभी यह होगा नही
तुझ बिन धड़कन का चल पाना
ऐसा कभी भी सोचा नही
सामने तुम हो और मैं तुमको
च्छू भी ना पऔन पास ना अओन
मार दे मुझको जान भी लेले
मेरे यकीन को जीने दे
तू मेरा है यह वहाँ
रहने दे रहने दे
तू मेरा है यह वहाँ
रहने दे रहने दे
इश्क़ जो तुमको फिर से हो तो
कहना ना तुम कुच्छ भी मुझको
हो इश्क़ जो तुमको फिर से हो तो
कहना ना तुम कुच्छ भी मुझको
सच सुन के मैं मार जौंगा
झूठ से मॅन को बहलाने दो
साथ बिताए उन्न लम्हों की
साथ बिताए उन्न लम्हों की
खुश्बू साथ में रहने दे
तू मेरा है यह वहाँ
रहने दे रहने दे
परच्छाई से जुड़ के तुम्हारी
जिस्म यह मेरा साथ चलेगा
परच्छाई से जुड़ के तुम्हारी
जिस्म यह मेरा साथ चलेगा
लाख सताएगी तन्हाई
याद से तेरी मॅन बहलेगा
मरहम सारे साथ तू लेजा
मरहम सारे साथ तू लेजा
दर्द को पास में रहने दे
तू मेरा है यह वहाँ
रहने दे रहने दे