O Bharat Maa Hindi Lyrics – Javed Ali-ओ भारत माँ , Dheeraj Kumar, Sunil Devbanshi
DETAILS :
Song Title: O Bharat Maa
Singer: Javed Ali
Lyrics: Dheeraj Kumar
Music: Sunil Devbanshi
Music Label: Ultra Bollywood
FULL LYRICS :
हम्म ओ ऐ ओ…
ये देह तेरी माटी
और मन तेरा सूरज
प्राण तेरी वायु है माँ
मेरे दिल की जगह
तेरी ममता की मूरत
रग-रग रवाँ तू है माँ
ये देह तेरी माटी
और मन तेरा सूरज
प्राण तेरी वायु है माँ
मेरे दिल की जगह
तेरी ममता की मूरत
रग-रग रवाँ तू है माँ
हो हम तेरा कर्ज क्या चुकायेंगे
पर हर फ़र्ज़ हम निभाएंगे माँ
तेरी रक्षा में प्राण जाये भी तो
तेरी सेवा में जन्म लेंगे फिर यहाँ
जब तक है तेरा एक बेटा अभी जिन्दा
रत्ती भर न होगी कम तेरी गरिमा
ओ भारत माँ
ओ भारत माँ
तेरे सजदे में हर ख़ुशी है कुरबां
ओ भारत माँ
ओ भारत माँ
बस तेरी गोद में ही जीना मरना
ओ भारत माँ
ओ भारत माँ
तेरे सजदे में हर ख़ुशी है कुरबां
ओ भारत माँ
ओ भारत माँ
बस तेरी गोद में ही जीना मरना
दुश्मन कोई सीमा पार हो
या घर में बैठा कोई गद्दार हो
माफ़ी किसी को भी होगी नहीं
कोई भी तेरा गुनहगार हो
हो…
दुश्मन कोई सीमा पार हो
या घर में बैठा कोई गद्दार हो
माफ़ी किसी को भी होगी नहीं
कोई भी तेरा गुनहगार हो
कोई भी तेरा गुनहगार हो
उसके सीने पे फहरा के ध्वजा
तेरे क़दमों में शीश लायेंगे माँ
तेरे आँचल की कसम खाते हैं
वो नामो निशा मिटा देंगे माँ
जब तक है तेरा एक बेटा अभी जिन्दा
रत्ती भर न होगी कम तेरी गरिमा
ओ भारत माँ
ओ भारत माँ
तेरे सजदे में है हर ख़ुशी है कुरबां
ओ भारत माँ
ओ भारत माँ
बस तेरी गोद में ही जीना मरना
ओ भारत माँ
ओ भारत माँ
तेरे सजदे में हर ख़ुशी है कुरबां
ओ भारत माँ
ओ भारत माँ
बस तेरी गोद में ही जीना मरना