Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Saugandh Mujhe Iss Mitti Ki Song Lyrics Hindi
BY Sukhwindar Singh, Shashi Suman
गाना: सौगंघ मुझे इस मिट्टी की
फिल्म: पीएम नरेन्द्र मोदी
गायक: सुखविंदर सिंह, शशि सुमन
गीतकार: प्रसून जोशी
संगीतकार: शशि-खुशी
LABEL : T-Series
YEAR :2019
Song Lyrics in Hindi
मेरी धरती मुझसे पूछ रही
कब मेरा कर्ज़ चुकाओगे
मेरा अम्बर मुझे पूछ रहा
कब अपना धर्म निभाओगे
मैंने वचन दिया भारत माँ को
तेरा शीश नहीं झुकाने दूंगा
सौगंघ मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं झुकने दूंगा..
वो जितने अँधेरे लायेंगे
मैं उतने उजाले लाऊंगा
वो जितनी रात बढ़ाएंगे
मैं उतने सूरज उगाऊँगा
इस छल फरेब की आँधी में
इस छल फरेब की आँधी में
ये दीप नहीं बुझने दूंगा
सौगंघ मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं झुकने दूंगा..
ये देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं झुकने दूंगा
ये देश नहीं मिटने दूंगा
ये देश नहीं झुकने दूंगा
वन्दे मातरम्