Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Title: Main Nahi Jaunga Hindi Lyrics
Singer: Ankit Tiwari,
Lyrics: Aniket Shukla,
Music: Aniket Shukla,
Directed by: Sidhaant Sachdev,
Music Label: Voila Digi,
Main Nahi Jaunga Lyrics in Hindi
तू ना दिखे जो सुबहा को
मैं तोड़ा घबराऊँगा
जीना है अब तो तेरे बिना ये
दिल को समझाऊँगा
तेरे हाथ किसी के हाथ में होंगे
मिल के भी अब हम साथ ना होंगे
याद में तेरी हँसते हँसते
रो दिया मैं यहाँ
मैं नहीं जाऊँगा वहाँ
तुम होगे जहाँ
मैं नहीं जाऊँगा वहाँ
तुम होगे जहाँ
ओहो.. ओहो..
ओहो.. ओहो..
हर पहर में हर सफ़र ये
तुझपे ही जाके क्यूँ रुकता है
जितनी में तुझसे नज़रे चुराऊँ
उतनी ही मुझको तू दिखता है
तू दिखता
तेरे हाथ किसी के हाथ में होंगे
मिल के भी अब हम साथ ना होंगे
याद में तेरी हँसते हँसते
रो दिया मैं यहाँ
मैं नहीं जाऊँगा वहाँ
तुम होगे जहाँ
मैं नहीं जाऊँगा वहाँ
तुम होगे जहाँ
हाँ.. ओहो..
ओहो.. ओहो..