Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song: Aankh Uthi
Singer: Shrey Singhal,
Lyrics: Nusrat Fateh Ali Khan,
Music: Shrey Singhal,
Aankh Uthi Lyrics in Hindi
तुम थे जहाँ मैं तेरे पास वहीं
दर्द मेरे में तेरा साथ नही
भीगे वो सपने ही आए नज़र
है ये तेरा नशा आफ्रीं आफ्रीं
आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में
उनकी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गये हम तो पहली मुलाकात में
आँख उठी मोहोब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में
उनकी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गये हम तो पहली मुलाकात में
पल भर में तेरी इबादत हुई
जीने की मुझको आदत हुई
इश्क़ मेरा होना चाहे रिहा
तू भी कर ये ख़ाता कभी ना कभी
आँख उठी मोहोब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में
उनकी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गये हम तो पहली मुलाकात में
आई नज़र तेरी आवारगी
है बे-असर मेरी दीवानगी
चैन मेरा ढूँढे तेरा पता
तुझसे ये कहूँ या कहूँ मैं नही
आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में
उनकी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गये हम तो पहली मुलाकात में
आँख उठी मोहब्बत ने अंगड़ाई ली
दिल का सौदा हुआ चाँदनी रात में
उनकी नज़रों ने कुछ ऐसा जादू किया
लुट गये हम तो पहली मुलाकात में