Baap Se Hindi Lyrics – Fotty Seven, Kr$na-बाप से
Details :
Song Title:
Lyrics by: Fotty Seven, Kr$na
Singer: Fotty Seven, Kr$na
Composer: Frisk
Full Lyrics :
जितनी मर्ज़ी गाली दे
कभी बड़ा नही होगा
मेरे जैसे के तू हाते
कभी चढ़ा नही होगा
कभी खड़ा नही होगा
अपने पैरों पे तू
तेरा 500 का पीला नोट
हरा नही होगा
तेरे ही शहर में
करेगा तू मेरा सेट ओपन
शो के बाद तेरी
प्रेमिका करेगी लेग्स ओपन
56 इंच फ्लो
पूरी रात मास्टरस्ट्रोक
तेरे मुँह पे मारून पैसा
बोलूं नाच मदर�
आबे रॅप वाप छ्चोड़
तेरे को कौन देख रहा है
तेरे से बढ़ियाँ लड़का अपना
घफ्फर में फोन बेच रहा है
ना तू कभी इज़्ज़त कमाएगा
ना ही शो करेगा सोल्ड आउट
बाप हूँ मैं तेरा
तेरे भले के लिए बोल रहा हूँ
जहाँ से निकले वहाँ पे
अपना ख़ौफ़ जाई है
क्यूँ की कोस्को की बॉल अपनी
बोहट भारी है
तू है फ्री अपनी शेडिशिद में
कॉस्ट आरी है
अपने मैं कोर्स के बाद
तेरी सौंफ आ रही है
मेरा बेटा निकल गया मेरे हाथ से
मेरा बेटा निकल गया मेरे हाथ से
साला फेमस होना चाहता है
तो गाली दे रहा है मुझे
आबे ऐसे बात करते अपने बाप से
मेरा बेटा निकल गया मेरे हाथ से
मेरा बेटा निकल गया मेरे हाथ से
साला फेमस होना चाहता है
तो गाली दे रहा है मुझे
आबे ऐसे बात करते अपने बाप से
बाप आया देखो बेटा बाप आया
असली हॉट लौंडा मूट निकला बाप आया
करियर था ब्राइट मेरे बाद आज च्चाया
मास्टर जी को लगा सदमा
अभी तक नही नाप पाया
कॉपी करे पर बन ना पाए सेम यह
फोटटी सेवेन साथ
कमी नही मेरे आईं में
अचानक सबको चाहिए
मेरा वर्स सारे ग़मे में
पर डॉलर साइन मिलेगा
सिर्फ़ फॉरिन एक्सचेंज में
बोल बेटा तुझे क्या बोलना है
मुंबई में था हुआ
मेरे साथ हुआ धोखा है
डोर से देखी लड़की
लगी माल तोता है
पर पास जाके देखा
रॅपर बाल खोल रहा है
जाने कब यह लड़के
निकले मेरे हाथ से
यह लौंदे हैं नतीजे
मेरी इक सुहानी रात के
यह शिट्सविल्ला नही
यहाँ हारोगे तुम टास्क में
जब कलाम चलने लगे
तो होने लगते हैं हादसे
मेरा बेटा निकल गया मेरे हाथ से
मेरा बेटा निकल गया मेरे हाथ से
साला फेमस होना चाहता है
तो गाली दे रहा है मुझे
आबे ऐसे बात करते अपने बाप से
मेरा बेटा निकल गया मेरे हाथ से
मेरा बेटा निकल गया मेरे हाथ से
साला फेमस होना चाहता है
तो गाली दे रहा है मुझे
आबे ऐसे बात करते अपने बाप से