Aapki Yaad Aati Rahi Lyrics-Chhaya Ganguli, Gaman

Title- आपकी याद आती रही
Movie/Album- गमन Lyrics-1978
Music By- जयदेव
Lyrics- मखदूम मोहिउद्दीन
Singer(s)- छाया गांगुली

आपकी याद आती रही रात भर
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर
आपकी याद आती रही

रात भर दर्द की शम्मा जलती रही
गम की लौ थरथराती रही रात भर
आपकी याद…

बांसुरी की सुरीली सुहानी सदा
याद बन बनके आती रही रात भर
चश्म-ए-नम…

याद की चाँद दिल में उतरती रही
चाँदनी जगमगाती रही रात भर
आपकी याद…

कोई दीवाना गलियों में फिरता रहा
कोई आवाज़ आती रही रात भर
चश्म-ए-नम…

Leave a Reply