Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title : आसमान से आया फ़रिश्ता
Movie/Album/Film: ऐन इवनिंग इन पैरिस -1967
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics : हसरत जयपुरी
Singer(s): मो.रफ़ी, शर्मीला टैगोर
आसमान से आया फ़रिश्ता
प्यार का सबक सिखलाने
दिल में है तसवीर यार की
लाया हूँ वो दिखलाने
कहो प्यार है तुम से -जा जा
ओ जाना कहो प्यार है तुम से -जा जा जा
सीखो, ज़रा सीखो, अंदाज़ प्यार का हमसे तुम
कर लो, अजी कर लो, इक़रार प्यार का हमसे तुम
आसमान से आया फ़रिश्ता…
दिलबर तेरी ख़ातिर, मैं चाँद छोड़ कर आया हूँ
देने नज़राना, मैं अपने प्यार को लाया हूँ
आसमान से आया फ़रिश्ता…
साया हूँ मैं तेरा, तेरे साथ-साथ ही आऊँगा
आशिक़ हूँ मैं तेरा, बाहों से बाँध ले जाऊँगा
आसमान से आया फ़रिश्ता…