Aate Jaate Lyrics-Lata Mangeshkar, Yahudi
Title : आते जाते, पहलू में आया कोई
Movie/Album- यहूदी -1958
Music By- शंकर-जयकिशन
Lyrics By- शैलेन्द्र
Singer(s)- लता मंगेशकर
आते जाते, पहलू में आया कोई
मेरे दिल बतला, ना छुपा
आज से मैं तुझे दिल कहूँ या दिलरुबा
आते जाते पहलू में…
तेरी सुनूँ और सुनती रहूँ
मैं अपनी तड़प छुपा लूँ
फिर भी कहाँ तक सबर करूँ
मैं खुद को कितना सँभालूँ
आते जाते पहलू में…
मस्त नज़र तूने ये क्या किया
लिया ये कौन सा बदला
है ये शराबी नज़र का असर
कि मुझसे दिल भी न संभला
आते जाते पहलू में…
तेरा तस्स्वुर, तेरा ही गम
लबों पे तेरा तराना
नींद से भी अब कहती हूँ मैं
तू उनको ख्वाब में लाना
आते जाते पहलू में…