Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title : अम्बर की इक पाक सुराही
Movie/ Album- कादम्बरी Lyrics-1975
Music By- उस्ताद विलायत ख़ाँ
Lyrics- अमृता प्रीतम
Singer(s)- आशा भोंसले
अम्बर की इक पाक सुराही
बादल का इक जाम उठाकर
घूँट चाँदनी पी है हमने
बात कुफ़्र की की है हमने
अम्बर की इक…
कैसे इसका कर्ज़ चुकाएँ
माँग के अपनी मौत के हाथों
उम्र की चोली सी है हमने
बात कुफ्र की की है हमने
अम्बर की इक…
अपना इसमें कुछ भी नहीं है
रोज़-ए-अज़ल से उसकी अमानत
उसको वही तो दी है हमने
बात कुफ्र की की है हमने
अम्बर की इक…