Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Bade Achchhe Lagte Hain Lyrics-Amit Kumar, Balika Badhu
Title- बड़े अच्छे लगते हैं
Movie/Album- बालिका बधू Lyrics-1976
Music By- आर.डी.बर्मन
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- अमित कुमार
बड़े अच्छे लगते हैं
ये धरती, ये नदिया, ये रैना
और? और तुम
हम तुम कितने पास हैं
कितने दूर हैं चाँद सितारे
सच पूछो तो मन को
झूठे लगते हैं ये सारे
मगर सच्चे लगते हैं
ये धरती…
तुम इन सबको छोड़ के कैसे
कल सुबह जाओगी
मेरे साथ इन्हें भी तो तुम
याद बहुत आओगी
बड़े अच्छे…