Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Badi Rangeeli Zindagi Hai Lyrics -Geeta Dutt, Shrimati 420
Title : बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है
Movie/Album: श्रीमती 420 (1956)
Music By: ओ.पी.नय्यर
Lyrics By: जाँ निसार अख्तर
Performed By: गीता दत्त
बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है, हँसी है, दिल्लगी है
मज़ा ये जीते जी है, तू मुस्कुराये जा
बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है…
दुनिया से छोड़ दे आँख चुराना
सब कुछ यहीं है भूल ना जाना
नजरें मिलाये जा, धोखे भी खाए जा
दिल का खजाना हँसकर लुटाये जा
हो बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है…
नादां है तुझको ये भी पता
हँसती बहारें कहती हैं क्या
खुद मुस्कुराये जा, सबको हँसाये जा
हर एक कली का दिल गुदगुदाए जा
हो बड़ी रंगीली ज़िन्दगी है…