Title- बड़ी सूनी सूनी है
Movie/Album- मिली Lyrics-1975
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics- योगेश गौड़
Singer(s)- किशोर कुमार
बड़ी सूनी सूनी है, ज़िन्दगी ये ज़िन्दगी
मैं खुद से हूँ यहाँ, अजनबी अजनबी
बड़ी सूनी सूनी है…
कभी एक पल भी, कहीं ये उदासी, दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुराकर दबे पाँव आकर, दुःख मुझे छू ले
न कर मुझसे ग़म मेरे, दिल्लगी ये दिल्लगी
बड़ी सूनी सूनी है…
कभी मैं न सोया, कहीं मुझसे खोया, सुख मेरा ऐसे
पता नाम लिखकर, कहीं यूँ ही रखकर, भूले कोई जैसे
अजब दुख भरी है ये, बेबसी ये बेबसी
बड़ी सूनी सूनी है…