Title- बीती ना बिताई रैना Movie/Album- परिचय Lyrics-1972 Music By- आर.डी.बर्मन Lyrics- गुलज़ार Singer(s)- लता मंगेशकर, भूपिंदर सिंह
बीती न बिताई रैना बिरहा की जाई रैना भीगी हुई अँखियों ने लाख बुझाई रैना
बीती हुई बतियाँ कोई दोहराये भूले हुए नामों से कोई तो बुलाये चाँद.. चाँद की बिंदी वाली बिंदी वाली रतियाँ जागी हुई अँखियों में रात न आई रैना बीती न बिताई रैना…
युग आते हैं और युग जाए छोटी-छोटी यादों के पल नहीं जाए झूठ से काली लागे लागे काली रतिया रूठी हुईं अँखियों ने लाख मनाई रैना बीती ना बिताई रैना…