Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title- चलते चलते मेरे ये गीत
Movie/Album- चलते चलते Lyrics-1976
Music By- बप्पी लाहिरी
Lyrics- अमित खन्ना
Singer(s)- किशोर कुमार
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना
कभी अलविदा ना…
बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे तुम यूँ ही बुलाते रहना
कभी अलविदा ना…