Title- चलते चलते यूँ ही कोई
Movie/Album- पाकीज़ा Lyrics-1971
Music By- गुलाम मोहम्मद
Lyrics- कैफ़ी आज़मी
Singer(s)- लता मंगेशकर
चलते चलते यूँ ही कोई मिल गया था
सरे राह चलते चलते
वहीँ थम के रह गयी है, मेरी रात ढलते ढलते
जो कही गई ना मुझसे, वो ज़माना कह रहा है
के फ़साना बन गयी है, मेरी बात चलते चलते
यूँ ही कोई मिल…
शब-ए-इंतज़ार आखिर, कभी होगी मुख़्तसर भी
ये चिराग बुझ रहे हैं, मेरे साथ जलते जलते
यूँ ही कोई मिल…
One thought on “Chalte Chalte Yun Hi Koi Lyrics-Lata Mangeshkar, Pakeezah”