Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title- दिल के टुकड़े
Movie/Album- दादा Lyrics-1978
Music By- उषा खन्ना
Lyrics- कुलवंत जानी
Singer(s)- येसुदास
दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के
मुस्कुराते चल दिये
जाते-जाते ये तो बता जा
हम जियेंगे किसके लिये
दिल के टुकड़े टुकड़े…
चांद भी होगा, तारे भी होंगे
दूर चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल न लगेगा
भीगेगी जब-जब रात सुहानी
आग लगाएगी रुत मस्तानी
तू ही बता कोई कैसे जियेगा
दिल के मारों को दिल के मालिक
ठोकर लगा के चल दिये
दिल के टुकड़े…
रूठे रहेंगे आप जो हमसे
मर जाएँगे हम भी कसम से
सुन ले हाथ छुड़ाने से पहले
जान हमारी नाम पे तेरी
जाएगी इक दिन दिलबर मेरे
सोच समझ ले जाने से पहले
यूँ अगर तुम दिल की तमन्ना
को मिटा के चल दिये
दिल के टुकड़े…