Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Din Khushiyo Ke Lyrics -Lata Mangeshkar, Rajdhani-दिन खुशियों के
Movie/Album: राजधानी (1956)
Music By: हंसराज बहल
Lyrics By: क़मर जलालाबादी
Performed By: लता मंगेशकर
दिन खुशियों के लुट गए ओ साजना
छूट गया तेरा साथ रे
आई जुदाई की रात रे
मेरे लिए तूने दुनिया लुटाई
तुझको मिला क्या दर्द-ए-जुदाई
बार-बार अँखियों में घूमे मोरे साजना
पहले मिलन की रात रे
छूट गया तेरा…
मेरे जहां से तेरे जहां तक
तेरे जहां तक ऊँची दीवारे
सैयां है आसमां तक, है आसमां तक
कैसे हटाऊँ इन्हें कैसे तेरे पास आऊँ
कैसे कहूँ मैं दिल की बात रे
आई जुदाई की रात रे
दिन खुशियों के लुट…