Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Dupatta Mera Malmal Ka Lyrics-Asha, Geeta, Adalat
Title : दुपट्टा मेरा मलमल का
Movie/Album: अदालत (1958)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: आशा भोंसले, गीता दत्त
दुपट्टा मेरा मलमल का
रंग सलेटी हलका
ज़माना लुट जायेगा
सर से अगर ढलका
ओ नेरी सा…
बटन मेरे कुर्ते के, हाय चनवे
बटन मेरे कुर्ते के सितारे आसमानी सजना
होय इसी लिये देखा ना, अंधेरा कभी तेरे अंगना
ओ नेरी सा…
ओ तुमसा भी कोई ना, हाय चनवे
ओ तुमसा भी कोई ना ज़माने में निडर होगा
वहीं पे दम तोड़ेंगे, जहाँ पे तेरा दर होगा
दुपट्टा मेरा मलमल का…