Ehsaan Tera Hoga Mujh Par -Md.Rafi, Lata Mangeshkar, Junglee

Title : एहसान तेरा होगा मुझ पर
Movie/Album/Film: जंगली -1961
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics : हसरत जयपुरी
Singer(s): मो.रफ़ी, लता मंगेशकर

एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलकों की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर…

तुमने मुझको हँसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
आँसूँ का हमारे गम ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत…

चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गए तो देंगे दुआएँ’
उड़-उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द-ए-मोहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत..

Leave a Reply