Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Title- एक ना एक दिन ये कहानी
Movie/Album- गोरा और काला Lyrics-1972
Music By- लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics- आनंद बक्षी
Singer(s)- मो.रफ़ी
एक ना एक दिन ये कहानी बनेगी
तू मेरे सपनों की रानी बनेगी
मैं तेरा दीवाना बनूँगा
रानी तू मेरी दीवानी बनेगी
एक ना एक दिन…
चैन लूटा है, नींद लूटी है
ऐसे मौसम में हमसे रूठी है
ये तेरे हाथों की अँगूठी
प्रेम की पहली निशानी बनेगी
एक ना एक दिन…
ये ग़ुस्सा तू, भूल जाएगी
तेरे होंठों पे, हँसी आएगी
ये आज हो या कल हो, ये होगा
ये बेरुख़ी मेहरबानी बनेगी
एक ना एक दिन…
यूँ ही पहले तो लाज आती है
बाद में गोरी मान जाती है
तेरा-मेरा नया-नया मिलन है
ये मुलाक़ात पुरानी बनेगी
एक ना एक दिन…