Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Hum Aur Tum Aur Ye Sama Lyrics- Md.Rafi, Dil Deke Dekho
Title : हम और तुम और ये समां
Movie/Album: दिल देके देखो (1959)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी
हम और तुम और ये समां
क्या नशा नशा सा है
बोलिये न बोलिये
सब सुना सुना सा है
बेक़रार से हो क्यूँ
हमको पास आने भी दो
गिर पड़ा जो हाथ से
वो रुमाल उठाने भी दो
बनते क्यूँ हो जाने भी दो
हम और तुम…
आज बात बात पे
आप क्यूँ सँभलने लगे
थरथराए होंठ क्यूँ
अश्क़ क्यूँ मचलने लगे
लिपटे गेसू खुलने लगे
हम और तुम…