Hum Bekhudi Mein Tumko Lyrics-Md.Rafi, Kala Pani
Title : हम बेखुदी में तुमको
Movie/Album- काला पानी -1958
Music By- एस.डी.बर्मन
Lyrics By- मजरूह सुल्तानपुरी
Singer(s)- मो.रफ़ी
हम बेखुदी में तुमको पुकारे चले गये
साग़र में ज़िन्दगी को उतारे चले गये
हम बेखुदी में…
देखा किये तुम्हें हम, बनके दीवाना
उतरा जो नशा तो, हमने ये जाना
सारे वो ज़िन्दगी के सहारे चले गये
हम बेखुदी में…
तुम तो ना कहो हम, खुद ही से खेलें
डूबे नहीं हमीं यूँ, नशे में अकेले
शीशे में आपको भी उतारे चले गये
हम बेखुदी में…