Humse Bhi Aate Jate Lyrics-Asha Bhosle, Qaidi
Title : हमसे भी आते जाते
Movie/Album- क़ैदी -1957
Music By- ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By- जाँ निसार अख्तर
Singer(s)- आशा भोंसले
हमसे भी आते जाते आँख मिलाना दूर से
ओ बाबू दूर से कोई निशाना दूर से
हमसे भी आते जाते…
आँखों में भर के लाई, बाहों में भर के लाई
जलवे बहार के
घायल नज़र से कर दे, तीरों से दिल को भर दे
दिन हैं ये प्यार के
ओ बाबू प्यार के, दिन हैं ये प्यार के
हमसे भी आते जाते…
जुल्फें ये काली-काली, लटके कमर की डाली
चलती मैं झूम के
हँस के नज़र जो लूटे, बिजली दिलों पे टूटे
देखूँ जो घूम के
हमसे भी आते जाते…