Title- हुस्न के लाखों रंग Movie/Album- जॉनी मेरा नाम Lyrics-1970 Music By- कल्याणजी-आनंदजी Lyrics- इन्दीवर Singer(s)- आशा भोंसले
हुस्न के लाखों रंग कौन सा रंग देखोगे आग है ये बदन कौन सा अंग देखोगे
गालों के ये फूल गुलाबी इनकी रंगत क्या जानो होंठों के दो जाम शराबी इनकी लज़्ज़त क्या जानो ज़ुल्फ़ों की ये छाँव घनेरी इनकी राहत क्या जानो हुस्न के लाखों रंग…
परदे में क्या छुपा हुआ है तेरी नज़र ये क्या जाने इन आँखों के पीछे कितने बसे हुए हैं मैखाने पी के देखो जाम नज़र का हो जाओगे दीवाने हुस्न के लाखों रंग…